उत्तर प्रदेश में नए साल पर 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों के तबादले

राज्य सरकार ने नये साल के पहले दिन बुधवार को व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में भारी फेरबदल किए हैं।


इसमें 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शिकायत के चलते वीना कुमारी मीना से भूतत्व खनिकर्म का चार्ज हटा लिया गया है।


प्रमुख सचिव के पत्र के बाद सचिव पशुधन सत्येंद्र कुमार सिंह को हटाते हुए महत्वविहीन पद माने जाने वाले कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग का सचिव बनाया गया है।



प्रमुख सचिव अनीता सिंह की अहमियत बढ़ाते हुए उन्हें पंचायती राज जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।


इसी तरह मोनिका एस गर्ग को प्रमुख सचिव महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार और विशेष कार्याधिकारी नोएडा के पद से हटाते हुए प्रतीक्षा में डाल दिया गया है।


विशेष सचिव से सचिव बनी रोशन जैकब को भूतत्व खनिकर्म विभाग का सचिव बना दिया गया है। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी को मंगलवार को खाली हुए अलीगढ़ मंडलायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।


इसी तरह आठ जिलों के सीडीओ को हटा दिया गया है और दो जिलों में नए सडीओ को तैनाती दी गई है।


आईएएस अफसरों की लिस्ट
























































































































नामकहां थे  कहां गए
पंकज कुमारसचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिशन निदेशक एनएचएम व अधिशासी निदेशक सिफ्साप्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव
आमोद कुमारसदस्य न्यायिक राजस्व परिषदप्रमुख सचिव नियोजन
मोनिका एस गर्गप्रमुख सचिव महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार और विशेष कार्याधिकारी नोएडाप्रतीक्षारत
वीना कुमारी मीनाप्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म महानिदेशक राज्य पोषण मिशनभूतत्व खनिकर्म चार्ज हटा, महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार का चार्ज
रोशन जैकब विशेष सचिव भूतत्व खनिकर्म और निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्मइसी पद पर सचिव का प्रभार
अनुराग श्रीवास्तवप्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विशेष कार्याधिकारी नोएडा, परियोजना निदेशक समुदाय परियोजना, मिशन निदेशक ग्रामीण पेयजलनमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति व लघु सिंचाई, भूगर्भ जल, मिशन निदेशक ग्रामीण पेयजल मिशन
अनीता सिंहप्रमुख सचिव लघु सिंचाईप्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग
दिनेश चंद्रसचिव कारागार प्रशासन एवं सुधारसार्वजनिक उद्यम विभाग
गौरव दायलप्रभारी आयुक्त एवं निदेशक, एमडी राज्य वस्त्र निगममंडलायुक्त चित्रकूट धाम
गोविंद राजू एनएसविशेष सचिव एवं स्टाफ आफिसर सीएस एमडी राज्य वस्त्र निगमप्रभारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग
शशि भूषण लाल सुशीलसचिव मानव अधिकार आयोग दुग्ध आयुक्त
सत्येंद्र कुमार सिंह सचिव पशुधन, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखासचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन
प्रांजल यादवस्थानांतरणाधीन परियोजना निदेशक ग्रेटर शारदा, सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरणविशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण
आराधना शुक्लाप्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विशेष कार्याधिकारी नोएडाविशेष कार्याधिकारी नोएडा, चार्ज हटा
अमृत मोहन प्रसादप्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा अनुसंधान विभाग, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार व निर्यात प्रोत्साहन विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडाविशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडा का चार्ज हटा 
सैमुअल पाल एननगर आयुक्त, बरेलीपरियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा
अभिषेक आनंदसीडीओ, अयोध्यानगर आयुक्त, बरेली
ए दिनेश कुमारवीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरणविशेष सचिव नमामि गंगे व ग्रा. जलापूर्ति
अनुज सिंहसीडीओ, गोरखपुरवीसी, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
हर्षिता माथुरसीडीओ, सिद्धार्थनगरसीडीओ, गोरखपुर
आशीष कुमारसीडीओ, गोंडा                अपर आयुक्त, आगरा मंडल
गौरी शंकर प्रियदर्शीसचिव राजस्व व राहत आयुक्तमंडलायुक्त, अलीगढ़

 


पीसीएस अफसरों की लिस्ट






















































































































































नाम कहां थे  कहां गए
अविनाश सिंह विशेष सचिव गृह सीडीओ मिर्जापुर
राम निवाश शर्मा एडीएम प्रशासन बदायूं विशेष सचिव गृह
ऋतु पुनियासिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत एडीएम प्रशासन बदायूं
बृजनाथ यादव अपर श्रमायुक्त कानपुर  अपर आयुक्त मुरादाबाद
राम सहाय यादव मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य
अमृत लाल बिंदअपर नगर आयुक्त कानपुर नगर मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया
हरिकेश चौरसिया सीडीओ गाजीपुरविशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा
अवनीश सक्सेनाएडीएम (वि/रा) लखनऊसंयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी
वैभव मिश्राएडीएम नगर पूर्वी लखनऊ  एडीएम (वि/रा) लखनऊ
खेम पाल सिंहएडीएम प्रशासन एटा  एडीएम (सिटी पूर्वी) लखनऊ
विवेक कुमार मिश्रासिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहरएडीएम प्रशासन एटा
अजय कुमार सिंहअपर नगर आयुक्त वाराणसी नगर निगम अपर आयुक्त वाराणसी मंडल
श्यामलता आनंद एसडीएम बरेली अपर नगर आयुक्त बरेली नगर निगम
सतीश कुमार दुबे एसीओ यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी नोएडामुख्य प्रधान प्रबंधक सड़क परिवहन
सोबरन सिंहविशेष सचिव पंचायती राजअपर महानिदेशक बेशिक शिक्षा
धर्मेंद्र सिंह अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडलसंयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार
अनिल कुमार यादवविशेष सचिव नियोजन विभाग  अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद
राकेश कुमार द्वितीयसिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव उप संचालक चकबंदी उन्नाव
रिंकी जायसवाल उप सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोगउप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ
प्रियंका सिंहएडीएम न्यायिक सीतापुरउप सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
रत्नप्रिया सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबादअपर नगर आयुक्त प्रयागराज
सुनील कुमार चौधरीसंबद्ध मंडलायुक्त कार्यालय लखनऊ विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा
आलोक कुमारसीडीओ मऊअपर प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई
शेरीएडीएम न्यायिक सहारनपुरउप आवास आयुक्त मेरठ
प्रदीप कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बांदा एडीएम न्यायिक सहारनपुर
महेंद्र कुमार सिंहसंयुक्त निदेशक युवा कल्याण निदेशालयउपभूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद
गौरव वर्मासीडीओ जौनपुरविशेष सचिव वन विभाग
धीरेंद्र प्रताप सिंहसीडीओ प्रतापगढ़अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल