नए साल पर क्रांतिधरा के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की पहली दो तिमाही के परिणाम मंगलवार शाम को जारी कर दिए गए। इसमें मेरठ ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए अपनी स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर सुधार किया है।
मेरठ ओवरऑल देश भर के चार हजार से अधिक शहरों की रैंकिंग में 340 वें स्थान पर और देश के 50 बड़े शहरों में 21वें स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तिमाही में मेरठ ने आगरा, गाजियाबाद जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के पहली तिमाही में मेरठ ने मात्र 930.86 अंकों के साथ दावेदारी की थी। मेरठ को मात्र 578.81 अंकों के साथ देश भर के चार हजार से अधिक शहरों की रैंकिंग में 1772 रैंक पर आया था।\
वहीं 10 लाख की आबादी वाले शहरों में मेरठ पहली तिमाही में 39वें स्थान पर था। दूसरी तिमाही में मेरठ नगर निगम ने काफी मेहनत की। सफाई के लिए कई नये प्रयोग किये। दूसरी तिमाही में मेरठ ने 1630.50 अंकों की दावेदारी की।
केन्द्रीय टीम के गोपनीय जांच में मेरठ को 1238.47 अंक प्राप्त हुए। तीन माह में करीब 700 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की। अंकों में बढ़ोतरी से मेरठ देश के चार हजार से अधिक शहरों में लंबी छलांग लगाई।
पहली तिमाही में जहां 1772वें नंबर पर था। वह सीधे 340वें स्थान पर पहुंच गया। इतना ही नहीं 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में मेरठ 21वें स्थान पर आ गया। ताजनगरी आगरा और गाजियाबाद जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि उत्तर प्रदेश से मेरठ से बेहतर रैंकिंग प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी की है। प्रयागराज प्रदेश में नंबर-1 शहर बना है। अब टॉप-100 में आ सकता है अपना मेरठ| अब मेरठ की उम्मीद स्वच्छता सर्वेक्षण में काफी बढ़ गया है।
मेरठ इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो टॉप-100 में शामिल हो सकता है। अब स्वच्छता सर्वेक्षण की फाइनल रैंकिंग से मेरठ बस एकद दूर है। अब होगा अंतिम सर्वे अब स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 का अंतिम सर्वे होगा।
आखिरी सर्वे में पब्लिक फीडबैक के 1500 अंक, सेल्फ ऑब्जर्वेशन के लिए 1500 अंक और स्टार रेटिंग के लिए 1000 अंक मिलेंगे। इसके अलावा शहर में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अलग प्रयोगों पर भी अंक प्रदान किए जाएंगे।
बेहतर की है उम्मीद नये साल में मेरठ शहर के लिए काफी बेहतरी की उम्मीद है। नगर निगम धीरे-धीरे काफी बेहतर काम कर रहा है। अगले और अंतिम चरण में जनता का फीडबैक काफी महत्वपूर्ण है। निश्चित तौर से मेरठ की रैंकिंग अच्छा होगा