मेरठ। यूजी प्राइवेट में द्वितीय वर्ष के पेपर कोड 010 में फेल छात्र-छात्रा इस पेपर कोड की परीक्षा फाइनल इयर में दे सकते हैं।
सामान्य जागरुकता के इस पेपर कोड में छात्रों को द्वितीय वर्ष के बैक अथवा तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के साथ पेपर देने की छूट है।
ऐसे में द्वितीय वर्ष में फेल और बैक में फॉर्म भरने से वंचित रहे 010 कोड का छात्र 2020 की मुख्य परीक्षा के साथ पेपर दे सकते हैं।
छात्र-छात्राओं को प्रथम वर्ष में भी एक बार विषय भरने के बाद बदलने की छूट नहीं रहेगी। ऐसे में छात्र प्रथम वर्ष में सोच-समझकर ही विषयों का चयन करें।
चौ.चरण सिंह विवि में यूजी रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म चार जनवरी से ऑनलाइन प्रस्तावित हैं। विवि ने बुधवार को यूजी-पीजी प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया और नियम ऑनलाइन कर दिए।
विवि के अनुसार पेपर कोड 010 क्वालीफाइंग है और द्वितीय वर्ष के लिए है। ऐसे में जो छात्र दूसरे वर्ष में पेपर कोड-010 का पेपर पास नहीं कर सके और वे इस पेपर की बैक परीक्षा भी नहीं दे पाए वे अब फाइनल इयर की परीक्षाओं के साथ इस पेपर को दे सकते हैं।
इसी तरह प्रथम वर्ष में जो छात्र क्वालीफाइंग पेपर पर्यावरण अध्ययन के पेपर कोड-008 में फेल हो गए और इसका बैक पेपर भी नहीं दे सके वे अब 008 को द्वितीय वर्ष के साथ देकर पास हो सकते हैं।
इन विषयों को एक साथ ना लें स्टूडेंट विवि के अनुसार छात्रों को एक साथ तीन साहित्यिक विषयों को एक साथ लेने की छूट नहीं रहेगी।
ऐसे में छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त विषयों का चयन अच्छे से करें। विवि के अनुसार छात्र हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत में से कोई तीन विषय एकसाथ नहीं चुन सकते।
साथ ही अर्थशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र, हिन्दी एवं उर्दू तथा शिक्षा एवं मनोविज्ञान या दर्शनशास्त्र को एकसाथ लेने की अनुमति नहीं रहेगी।
यूजी प्राइवेट में स्टूडेंट को डिफेंस स्टडीज को विकल्प नहीं मिलेगा। विवि के अनुसार छात्रों ने जो विषय प्रथम वर्ष में लिए हैं वही द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में भी लेने अनिवार्य होंगे।
पेपर कोड बदलने की छूट छात्रों को नहीं होगी। प्राइवेट में बीए, बीकॉम तो सिंगल सब्जेक्ट भी प्राइवेट में ही
मेरठ। विवि के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं ने बीए-बीकॉम प्राइवेट मोड में की है और वे एकल विषय की परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें सिंगल सब्जेक्ट के पेपर भी प्राइवेट मोड में ही करने होंगे।
बीएएमएस का रिजल्ट जारी चौ.चरण सिंह विवि ने बीएएमएस प्रथम प्रोफेशनल कॉलेज कोड 1105, 1143,1052, 457, 1136, 1072, 1071, बीएएमएस द्वितीय प्रोफेशनल कोड 457, 1096 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आठ जनवरी का स्थगित पेपर अब 20 जनवरी को चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में विषम सेमेस्टर और स्पेशल सम सेमेस्टर परीक्षा का आठ जनवरी को स्थगित हुआ पेपर 20 जनवरी को होगा।
विवि ने इस पेपर की नई तिथि तय कर दी है। आठ जनवरी को यूपी-टीईटी का पेपर होने पर विवि ने इन दिन का पेपर स्थगित कर दिया था।
सीसीएसयू के अनुसार आठ जनवरी का पेपर 20 जनवरी को पूर्व निर्धारित पाली एवं समय पर होगा। विवि ने वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कैंपस में दो जनवरी के पेपर 21 को चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में सीबीसीएस पर जारी विषम सेमेस्टर की दो जनवरी की स्थगति हुई परीक्षाएं 21 जनवरी को होंगी।
कैंपस में ही ऑनर्स कोर्स के आठ जनवरी के स्थगित पेपर 23 जनवरी को कराए जाएंगे। विवि के अनुसार ये पेपर राजेश पायलट स्पोर्ट्स हॉस्टल में होंगे।