मेरठ। पिछले वर्ष आतंकी हमले के बाद 18 फरवरी को सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जानीखुर्द ब्लाक के गांव बसा टीकरी निवासी अजय कुमार की पत्नी प्रियंका को नौकरी मिल गई है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले वर्ष आतंकी हमले के बाद 18 फरवरी को सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जानीखुर्द ब्लाक के गांव बसा टीकरी निवासी अजय कुमार की पत्नी प्रियंका को नौकरी मिल गई है।
सरकार ने उन्हें मेरठ में ही जिला सैनिक पुनर्वास कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्त किया है। चार जनवरी को मुख्यमंत्री खुद लखनऊ में प्रियंका को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
सरकार ने की थी घोषणा पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद सर्च ऑपरेशन में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी देने की प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी।
मेरठ के जानीखुर्द ब्लाक के गांव बसा टीकरी निवासी अजय कुमार के परिवार से उनकी पत्नी प्रियंका ने नौकरी के लिए आवेदन किया था।
कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि वीर नारी प्रियंका को मेरठ में ही जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति दी गई है।
प्रियंका को चार जनवरी को लखनऊ बुलाया गया है। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल आर के शर्मा ने इसके लिए सराहनीय प्रयास किए।
वे दो बार लखनऊ भी गए। पहले नियुक्ति पत्र ले लूं, फिर बताऊंगी शहीद की पत्नी प्रियंका ने बताया कि उन्होंने 24 जून को नौकरी के लिए आवेदन किया था। छह महीने से भी ज्यादा समय बीत गया तो उनका धैर्य जवाब दे गया।
लिहाजा सोमवार 30 दिसंबर को वह डीएम से मिली थीं। फोन पर बातचीत के दौरान प्रियंका ने बताया कि उन्हें डर है। चार जनवरी को नियुक्ति पत्र मिलने की उन्हें जानकारी तो है लेकिन वे इसकी जानकारी नियुक्ति पत्र लेकर देंगी।