सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ याचिका

सुप्रीम कोर्ट में आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ रिट याचिका दायर कर दी है।इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रतिनिधित्व किया। IUML ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से नागरिकता कानून संशोधन 2019 को अवैध और खत्म करने का अनुरोध किया।वहीं अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होगी। आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट यह तय करेगा कि इस मामले की सुनवाई खुली अदालत में किए जाने की जरूरत है या नहीं।दिल्ली में आज फिर से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का असर देखा जा रहा है। आनंद विहार में वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 449 पर है। वहीं लोधी रोड क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 'बहुत खराब' श्रेणी में है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 357 पर है। वहीं पीएम 10 'खराब' श्रेणी में है। यहां AQI 289 पर पहुंच गई है