सोशल मीडिया से कमाई का रास्‍ता दिखएगा

मेरठ। फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब एवं इंस्ट्राग्राम सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर घंटों बिताने वाले युवाओं को चौ.चरण सिंह विश्वविद्या़लय ट्रेनिंग देते हुए कमाई का रास्ता दिखाएगा।


डिजिटल मार्केटिंग में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को एक दिन की निशुल्क ट्रेनिंग देगा। अगले सत्र से कैंपस में डिजिटल मार्केटिंग के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे।


ट्रेनिंग में यूआरएल, एचटीटीपीएस, लिंक एनालिसिस और लिंक बिल्डिंग सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षित करेगा। विवि के आईबीएस द्वारा 'बीकम के एन्टरप्रीन्योरर थ्रू डिजिटल मार्केटिंग विषय पर होने वाली यह वर्कशॉप कैंपस के ऑडिटोरियम में 11 बजे से होगी।


डिप्टी डायरेक्टर डॉ.राजीव सिजेरिया, प्लेसमेंट ऑफिसर मनु शर्मा और कुडोसप्रो के एकेडमिक डायरेक्टर पुनीत राणा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त घोषणा की।



पुनीत राणा के अनुसार इस वर्कशॉप में डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रयुक्त करते हुए कॅरियर की संभावनाओं के लिए तैयार किया जाएगा। वर्कशॉप करीब चार घंटे की होगी।


इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। कक्षा दस से पीजी तक के स्टूडेंट के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखने वाले लोग इस वर्कशॉप में हिस्सा ले सकते हैं।


डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राजीव सिजेरिया ने कहा कि विवि अगले सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रस्तावित ट्रेनिंग सेमरश सर्टिफाइड कोर्स की होगी जो पूरी दुनिया में मान्य हैं।


मनु शर्मा के अनुसार ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा कि सोशल मीडिया पर जो समय देते हैं उससे कैसे इनकम में बदला जा सकता है। वर्कशॉप के रजिस्ट्रेशन फॉर्म एमबीए विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं।


एमएमए की सदस्यता लेगी सीसीएसयू डॉ.राजीव सिजेरिया के अनुसार विवि एकेडमिक और इंडस्ट्री को लिंक करने के लिए जल्द ही मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन (एमएमए) का हिस्सा बनने जा रहा है।


इसके बाद एमएमए और विवि दोनों मिलकर काम करेंगे। इंडस्ट्री की जरुरतों के अनुसार विवि अपने कोर्स को अपडेट करेगा।