सराहा अर्जुन कपूर और संजय दत्त की भूमिकाओं को , थम्स-अप दर्शकों ने दिया 'पानीपत' को

 नई दिल्लीl अर्जुन कपूर, कृति सनन और संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत-द ग्रेट बिट्रेयल' आज रिलीज हुईl यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित फिल्म हैl


इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने पेशवा सदाशिवराव भाऊ, कृति सनन ने उनकी पत्नी पार्वती बाई और फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभाई हैl इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया हैl


173.22 मिनट की यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही हैl फिल्म की शुरुआत कृति सनन की आवाज से शुरू होती हैl वह इसमें 1760 के दौरान के कालखंड के बारे में बताती हैंl


फिल्म का ओपनिंग सीन काफी दमदार हैl इसमें अर्जुन कपूर निजामशाही को खत्म करते नजर आते हैंl इसके बाद पूरे भारतवर्ष पर मराठों का भगवा लहराने लगता हैl भव्यता को ध्यान में रखते हुए हर एक सीन में को दिव्य बनाने का प्रयत्न किया है और निर्देशक इसमें सफल भी हुए हैंl 



फिल्म के बारे में जब टिकट विंडो पर लोगों से बात की तो ऑडियंस का कहना था कि इस फिल्म के ट्रेलर और गाने उन्हें बहुत पसंद आए थेl इसी के चलते वह दिल्ली की ठंड में भी इस फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने आये थेl इस फिल्म के बारे में उन्होंने आगे बताया कि वह अर्जुन कपूर और संजय दत्त के फैन होने के कारण भी फिल्म देखने आए हैंl


फिल्म का फर्स्ट शो देखने हालांकि कम लोग ही आए थेl बहरहाल फिल्म पानीपत का निर्देशन कर रहे आशुतोष गोवारिकर ने एक शानदार फिल्म बनाई हैंl चूंकि वह इसके पहले भी ऐतिहासिक विषयों पर फिल्म बना चुके हैंl इसके चलते वह जानकारी उनके काम आई हैl फिल्म की डिटेलिंग पर बहुत ज्यादा काम किया गया हैंl


म्यूजिक की बात करें तो 'जय मर्द मराठा' गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा थाl इस गाने को विजुअल ट्रीट के तौर पर फिल्माने की बात भी ऑडियंस ने कहीl इसमें मराठों की वीरगाथा को बताया गया हैl इस गाने के माध्यम से सदाशिव राव भाऊ और उनकी उस समय की परिस्थितियों का वर्णन भी किया गया हैl


इस गाने की भव्यता पर्दे पर देखने लायक हैl अहमद शाह अब्दाली के तौर पर संजय दत्त एक बार फिर नेगेटिव भूमिका में खरे उतरे हैंl पर्दे पर उनकी एंट्री बहुत ही दमदार और धांसू लगती हैl


फिल्म का फर्स्ट हाफ पानीपत की लड़ाई का ताना-बाना बनने पर आधारित हैl वहीं इसमें अर्जुन कपूर और कृति सनन की लव स्टोरी को भी दिखाया गया हैlपानीपत का फर्स्ट हाप इसी पर आधारित हैl


पहला हाफ दर्शकों को पसंद आया और उन्होंने इसे पांच में तीन स्टार दिएl कुछ दर्शकों को फिल्म की फर्स्ट हाफ की कहानी और अर्जुन कपूर का लुक और संजय दत्त की एंट्री बहुत ही दमदार लगीl


साथ ही कुछ लोगों को 'जय मर्द मराठा' गाना देख कर बहुत मजा आयाl फिल्म का सेकंड हाफ दिल्ली पर जीत हासिल करने से शुरू होती हैl यह पहली बार होता है कि मराठाओं के हाथ सीधे दिल्ली के तख्त पर राजा को बिठाने का अवसर होता हैंl


सेकंड हाफ पहले के मुकाबले अधिक इंटेंस हैंl फिल्म का क्लाइमेक्स पानीपत की लड़ाई हैl इस लड़ाई को लेकर किस प्रकार की तैयारियां और विपरीत परिस्थितियों में मराठों को इस युद्ध को करना पड़ा, वह भी बहुत ही बारीकी से बताया गया हैl


अर्जुन कपूर, सदाशिवराव भाऊ के तौर पर लोगों को बहुत ही प्रभावशाली लगते हैंl उनके डायलॉग भी उन्होंने बहुत ही दमदार तरीके से बोले हैंl पार्वती बाई के तौर पर कृति सनन अच्छी छाप छोड़ती हैंl


फिल्म संजय दत्त के कारण भी ज्यादा अच्छी लगती है क्योंकि उनकी भूमिका के साथ वह पूर्ण न्याय करते हैं और अहमद शाह अब्दाली के तौर पर सभी को जंचे हैंl  लुक की बात करें तो सभी अपने-अपने गेटअप में बहुत अच्छे लगे हैंl


सभी के कॉस्ट्यूम पर बहुत ही डिटेल में काम किया गया हैl निर्देशक के तौर पर आशुतोष गोवारिकर ने एक बार फिर ऐतिहासिक फिल्म के साथ न्याय किया हैl फिल्म का द एंड होने के पर दर्शकों से पूछे जाने पर उन्हें यह फिल्म बहुत अच्छी लगीl


उन्होंने फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सनन की भूमिका को सराहाl साथ ही वे संजय दत्त की भी सराहना करते नजर आएl दर्शकों ने इसे पांच में से तीन या चार स्टार दिए हैंl 


जिसके चलते यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही हैl दिल्ली में सुबह ठंड होने के कारण सिनेमाघरों के लोगों का कहना था कि लोग कम आए हैं लेकिन वर्ड ऑफ माउथ और सोशल मीडिया पर हो रही सकारात्मक सराहना के चलते इस फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी होने का अनुमान हैl