सात दिन की कार्यशाला आज से, नैनो टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान देश-विदेश के विशेषज्ञ देंगे

सीसीएसयू के अंतरराष्ट्रीय सहयोग केंद्र एवं सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।


केंद्र के निदेशक प्रो. आरके सोनी और उपनिदेशक प्रो. वीरपाल सिंह ने बताया कि कार्यशाला मुख्य रूप से नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर हुए शोध एवं तकनीकी विकास पर आधारित होगी।


कार्यशाला में सीसीएसयू अपने शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से हुए समझौते को भी स्थापित करेगी। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान के अलावा प्रयोगशाला में प्रतिभागियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।



आयोजकों ने बताया कि कार्यशाला में 72 प्रतिभागी भाग लेंगे। मुख्य रूप से सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के डॉ. राहुल सिंघल, कनाडा से डॉ. रविकांत उपाध्याय एवं जर्मनी से डॉ. विकास राना करेंगे।


कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के पूर्व निदेशक एवं आईएनएसए के पूर्व अध्यक्ष प्रो. किशनलाल द्वारा कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे बृहस्पति भवन में करेंगे।


कार्यशाला के आयोजक विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग केंद्र के निदेशक प्रो. आरके सोनी, उपनिदेशक प्रो. वीरपाल सिंह एवं भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. योंगेद्र गौतम एवं डॉ. कविता शर्मा ने रविवार को इसकी जानकारी दी।


कार्यशाला की आयोजन समिति में डॉ. अनिल मलिक, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. नाजिया, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. मीनू तेवतिया, डॉ. प्रियंका, डॉ. मुक्ति और डॉ. निखिल रहेंगे।