मांगी माफी रवीना टंडन और फराह खान ने, ठेस पहुंचाने का था आरोप धार्मिक भावनाओं को

 नई दिल्ली। फराह खान और रवीना टंडन ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगने के बाद अब सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है।


बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रोमन कैथोलिक चर्च के भारतीय कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस से मुलाकात कर माफी मांग ली है।


न्यूज एजेंसी भाषा में छपी खबर के मुताबिक हाल ही में फराह खान और रवीना टंडन ने कैथोलिक चर्च के भारतीय कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस से मुलाकात की जहां उन्होंने लिखित रूप से  धार्मिक भावनाओं के अनजाने में ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी।


हालांकि माफीनामे में कॉमेडियन भारती सिंह का नाम नहीं है। इससे पहले फराह खान ने फ्लिपकार्ट वीडियो ओरिजनल्स के क्विज शो 'बैकबेंचर्स' की पूरी टीम की तरफ से ट्विटर पर माफी मांगी थी।



वह इस शो की मेजबानी करती हैं। इस एपिसोड को फ्लिपकार्ट वीडियो ने अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। वहीं रवीना ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी थी। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया था 'कृपया इस लिंक को देखें।


हमारा मकसद किसी भी तरह से ईसाई भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो उसके लिए माफी चाहती हूं।'


रवीना, फराह और भारती ने एक शो में ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ये कार्यक्रम क्रिसमस की शाम को प्रसारित हुआ था। फराह खान ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं|


फराह खान ने लिखा, 'उनकी महानता है कि हमसे कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया हमसे मिले। हमने माफी मांगी और उनसे हमारी गलती को माफ करने के लिए कहा और उन्होंने बहुत विनम्रता से हमारी माफी स्वीकार कर ली।


कुछ दिन पहले रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान ने  एक चैनल पर प्रसारित कॉमेडी कार्यक्रम के दौरान पवित्र बाइबल के एक शब्द  को लेकर यह टिप्परणी की थी।


ईसाई संगठनों ने चार दिन पहले अजनाला पुलिस थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करवाया था।