दिनदहाड़े 54 लाख की लूट सेंट्रल मार्केट के ज्वैलरी शोरूम में

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम पर धावा बोल 54 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दे डाला।


शोरूम मालिक को बंधक बनाकर तिजोरी में रखे सोने और डायमंड के जेवरात समेत 9.65 लाख की नकदी लूट ली। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए।


54 लाख की लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया। एसपी सिटी और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची। बदमाशों के चेहरे बराबर वाले शोरूम पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए।



घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस का विरोध कर दिया और बाजार बंद करने की चेतावनी दी। व्यापारियों ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।


बागपत रोड पर देवपार्क कॉलोनी निवासी अक्षय का सेंट्रल मार्केट तिराहे पर रतिराम अनिल कुमार ज्वैलर्स नाम से शोरूम है। अक्षय मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपने शोरूम पर अकेले थे।


इसी दौरान लाल रंग की अपाचे बाइक पर तीन बदमाश आए और शोरूम में अंदर घुस गए। बदमाशों ने अक्षय को गन प्वाइंट पर ले लिया और एक बदमाश ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया।


अक्षय से तिजोरी की चाबी ली और 9.65 लाख की नकदी, 30 लाख के सोने के जेवरात, करीब 6 लाख के डायमंड और आठ लाख की चांदी लूट ली। करीब 12 मिनट में बदमाशों ने पूरा शोरूम लूट लिया और फरार हो गए।


बदमाश शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद अक्षय ने बराबर में मौजूद स्वर्ण महल ज्वैलर्स पर वारदात की सूचना दी।


यहां मौजूद हिंदू जागरण मंच के उपाध्यक्ष भारत भूषण ने बदमाशों का पीछा करते हुए हवाई फायरिंग कर दी लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची।


पुलिस ने बराबर वाले शोरूम के कैमरे खंगाले तो वहां बदमाशों की फुटेज मिल गई। बदमाशों की बाइक का नंबर भी ट्रेस कर लिया। इस दौरान पूरे बाजार के व्यापारी एकत्र हो गए और पुलिस का विरोध कर दिया।


नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। व्यापारियों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम व्यापारियों ने दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर सवाल उठाए और पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर में हाईअलर्ट का हल्ला मचा हुआ है और बदमाश वारदात कर फरार हो गए।


व्यापारियों ने पुलिस को खुलासे के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो बाजार बंद कर दुकानों की चाबियां एसएसपी और डीएम को सौंप देंगे।