दिल्ली व देहरादून से मेरठ आने जाने वाले लोगों को आज जाम से जूझना पड़ सकता है। पीसीएस परीक्षा को लेकर शहर और हाईवे पर जाम की समस्या बन सकती है।
इसे लेकर सभी 54 परीक्षा सेंटरों के अलावा 22 मुख्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी साथ रहते हैं।
ऐसे में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गईं हैं। आज सुबह 7 बजे से 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मेरठ की सीमा से गाजियाबाद की तरफ ट्रकों को नहीं जाने दिया जाएगा।
ट्रकों को मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा मार्ग की तरफ डायवर्ट कर किया जाएगा। इससे वह हापुड़ रोड होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी साइबर कैफे या फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलने दी जाएंगी। परीक्षा केंद्र के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।