नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म छपाक लोगों की खूब तारीफें बटोर रहा है। हाल ही में इंग्लिश एक्टिविस्ट कैटी ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नज़र आने वाली हैं।
इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर भी 10 दिसम्बर को रिलीज़ कर दिया गया है जिसे देखकर दीपिका पादुकोण और फिल्म की खूब सराहना की जा रही है। ट्रेलर देखकर इंग्लिश एक्टिविस्ट और खुद एसिड अटैक सर्वाइवर कैटी पाइपर ने इसपर अपने विचार रखे हैं।
कैटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, मैं दीपिका पादुकोण छपाक का ट्रेलर देख रही हूं, इसे मैंने 4 से 5 बार देखा है ताकि में इसे महसूस कर सकूं, ट्रेलर देखकर मेरी सासें थम गई हैं।
आगे कैटी फिल्म की जानकारी देते हुए लिखती हैं, फिल्म दिखाती है कि असल में एसिड अटैक सर्वाइव करना क्या होता है, असल जिंदगी की कहानी पर आधारित ये फिल्म मालती की दर्दनाक मेडिकल जर्नी और न्याय के लिए लड़ाई की कहानी बताती है|
ये जंग उस अटैकर के खिलाफ है जो मालती का रिजेक्शन बर्दाश्त नहीं कर पाया, मालती का चेहरा हमेशा के लिए खराब हो गया है मगर उसकी आत्मा नहीं।कैटी पाइपर का ये पोस्ट देख छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इसे रीपोस्ट करते हुए धन्यवाद कहा है।
दीपिका लिखती हैं, इसे आगे शेयर करने के लिए धन्यवाद, आशा करती हूं कि हम जल्द ही मिलेंगे। आपको बताते चलें कि कैटी पैरी पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने साल 2008 में एसिड से हमला कर दिया था।
इस एसिड अटैक से उनका चेहरा खराब हो गया था साथ ही उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई थी। कैटी अब एक सोशल एक्टिविस्ट हैं।
मेघना गुलज़ार द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म छपाक साल 2020 की शुरूआत में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेस्सी भी मुख्य किरदार में हैं।