Chandrayaan-2: Moon पर मिला ISRO के Vikram Lander का मलबा, NASA ने जारी की तस्वीरें Photos

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के महात्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान (Chandrayaan-2) के लैंडर विक्रम (Vikram Lander) का debris आखिरकार ढूंढ लिया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर (LRO) ने Moon की सतह पर विक्रम लैंडर का मलबा तलाशा। नासा ने विक्रम का मलबा ढूंढने का क्रेडिट Chennai के एक मैकेनिकल Engineer Shanmuga Subramanian को दिया है। बता दें कि चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा Crash Site से 750 मीटर दूर तीन टुकड़ों में मिला है। नासा की ओर से जारी की गई तस्वीर में वो जगह द‍िखाई गई है जहां व‍िक्रम लैंडर, चांद की जमीन पर क्रैश हुआ था।