नई दिल्ली| हैदराबाद (Hyderabad) में एक वेटनरी डॉक्टर के बलात्कार , हत्या कर जलाने के मामले में चार आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की खबर पर दिल्ली पुलिस (Delhi police) के पूर्व कमिश्नर ने नाखुशी जाहिर की है|
पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार वही अधिकारी हैं जिन्होंने निर्भया गैंग रेप और मर्डर केस की जांच की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कुमार ने कहा कि उस समय बहुत दबाव था लेकिन उनको मारने का ख्याल कभी मन में नहीं आए|
हमें कई मैसेज मिल रहे थे कि दोषियों को उनके हवाले कर दिया जाय. लेकिन हमने कानून का पालन किया|'बता दें चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए|
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, 'चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए|' पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए|
पीड़िता के पिता ने कहा 'हम खुश' पीड़िता के पिता ने कहा, 'हमने टीवी पर देखा कि वे मुठभेड़ में मारे गए. हम खुश हैं| लोग भी खुश हैं. मैं मुठभेड़ के लिए तेलंगाना सरकार और पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं हमारे साथ खड़े रहे सभी लोगों का शुक्रिया करता हूं|'
महिला की बहन ने मुठभेड़ से महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध करने वालों में डर उत्पन्न होने की उम्मीद जतायी है| उन्होंने कहा, 'हम खुश हैं|
हमे इसकी उम्मीद नहीं थी. हमें लगा था कि उन्हें अदालत के जरिए फांसी मिलेगी|
' उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हमारे साथ खड़े रहे हर एक शख्स का हम शुक्रिया करते हैं| इस घटना के बाद लोगों को ऐसी घटनाएं (महिलाओं के खिलाफ) करने से डरना चाहिए|'