भारत का वो गेंदबाज जिसने बल्लेबाज बनकर बनाया रिकॉर्ड, जिसे सहवाग भी नहीं तोड़ पाए

Happy Birthday Ajit Agarkar: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में न जाने कितनी ही तूफानी पारियां खेली हों, लेकिन वो कभी भी भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर से कम गेंदों में अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।


ऐसे में कह सकते हैं कि अजीत अगरकर ने बल्ले से वो कमाल किया है जो वीरेंद्र सहवाग जैसे तूफानी बल्लेबाज अपने महंगे बल्लों से नहीं कर पाए।



4 दिसंबर 1977 को बॉम्बे(अब मुंबई) में जन्मे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने साल 2000 में 14 दिसंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट के मैदान पर तूफानी पारी खेलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था, जो इससे पहले कपिल देव जैसे दिग्गजों के नाम दर्ज था।


इतना ही नहीं, गेंद से भी अजीत अगरकर ने काफी कमाल किया है, लेकिन हमेशा से ही उनको कम आंका गया है। बतौर गेंदबाज अजीत अगरकर के आंकड़े लाजबाव हैं