हाल मे रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माए जाने का विरोध कर रहे हैं। समुदाय के नेताओं ने बीते दिनों सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था। उल्लेखनीय है कि विरोध को देखते हुए राजस्थान राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गई है