24 जनवरी को होगी सुनवाई, पवन को सात साल बाद निर्भया के दोषी केस में कोर्ट का दावा- 2012 में था नाबालिग

निर्भया के चार दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता ने सात साल बाद दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यह दावा किया है कि वह 2012 में नाबालिग था। उसकी इस याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख 24 जनवरी 2020 तय की है। 



दोषी के वकील एपी सिंह ने कहा है कि उन्हें नए सिरे से कागजात फाइल करने के लिए समय चाहिए, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 24 जनवरी तक का समय दिया है। निर्भया के दोषियों की फांसी 24 जनवरी के बाद ही हो पाएगी। इसके साथ ही यह संभावना भी सामने आ रही है कि अगर पवन गुप्ता के दावे में सच्चाई हुई तो उसके रिहा होने की भी संभावना है।