करवाचौथ का व्रत गुरुवार को देश भर में मनाया जाएगा। चांद निकलने पर जब सुहागिनें उसे अर्घ्य देंगी तो यूपी में एक गांव ऐसा भी है जहां उस वक्त मायूसी छाई रहेगी। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के कस्बा सुरीर की। यहां सुहाग की सलामती के लिए करवाचौथ के व्रत से परहेज रखने की रूढ़िवादी परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है। दरअसल सती के श्राप का भय इस कदर सभी के मन-मस्तिष्क पर छाया हुआ है कि महिलाएं करवाचौथ का त्योहार नहीं मनाती।
यूपी के इस गांव में ऐसा 'खौफ', करवा चौथ पर व्रत तो दूर, इस दिन श्रृंगार तक नहीं करती हैं महिलाएं
• शैला गुप्ता